संत रविदास मंदिर का हो पुनः भव्य निर्माण
*सहारनपुर* : संवैधानिक क्रांति ने 1 सितंबर 2019 को एक दिवसीय रोष धरना प्रदर्शन हकीकत नगर चौक पर किया।जिसमें जिलेभर से सभी बहुजन समाज के दलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संवैधानिक क्रांति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शिवा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग मुख्य रूप से हैं जैसे कि सर्वप्रथम हमारे गुरु रविदास जी का मंदिर तुग़लकाबाद में ही बने। और दूसरा जो हमारे बहुजन समाज के निर्दोष96 लोगों को 21 अगस्त को जेल भेजा गया और उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए ।और कहा कि अगर हमारी इन मांगों को सरकार नहीं मानती है ।तो हम फिर से इस धरने को एक बड़ा रूप देने का काम करेंगे। चाहे हमको इसके लिए अपने खून का एक एक कतरा समाज के प्रति दान करना पड़े। संवैधानिक क्रांति के राष्ट्रीय प्रचारक अमरीश चौटाला ने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम पूरे देश में संवैधानिक क्रांति के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे। और अपनी मांगों को सरकार से पूरा कराने का काम करें ।चाहे हमें इसके लिए गांव गांव जाकर प्रचार करना पड़े शहर शहर धरने प्रदर्शन करने पड़े । मगर हम अपनी मांगों को पूरा करा कर ही रहेंगे ।और आएं बहुजन समाज के अन्य दलों के वक्ताओं ने भी कहा की हम संवैधानिक क्रांति के साथ मिलकर अपनी मांगों को पूर्ण रूप से सरकार से मनवा कर ही रहेंगे। सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने संवैधानिक क्रांति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की कसम खाई। कहा कि हम अपने महापुरुषों का अपमान नहीं होने देंगे। चाहे सरकार किसी की हो अब हम अत्याचार नहीं सहेंगे।फ़ोटो 👇*सहारनपुर* : संवैधानिक क्रांति ने 1 सितंबर 2019 को एक दिवसीय रोष धरना प्रदर्शन हकीकत नगर चौक पर किया।जिसमें जिलेभर से सभी बहुजन समाज के दलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संवैधानिक क्रांति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शिवा ने कहा कि हमारी सरकार से मांग मुख्य रूप से हैं जैसे कि सर्वप्रथम हमारे गुरु रविदास जी का मंदिर तुग़लकाबाद में ही बने। और दूसरा जो हमारे बहुजन समाज के निर्दोष96 लोगों को 21 अगस्त को जेल भेजा गया और उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए ।और कहा कि अगर हमारी इन मांगों को सरकार नहीं मानती है ।तो हम फिर से इस धरने को एक बड़ा रूप देने का काम करेंगे। चाहे हमको इसके लिए अपने खून का एक एक कतरा समाज के प्रति दान करना पड़े। संवैधानिक क्रांति के राष्ट्रीय प्रचारक अमरीश चौटाला ने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम पूरे देश में संवैधानिक क्रांति के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे। और अपनी मांगों को सरकार से पूरा कराने का काम करें ।चाहे हमें इसके लिए गांव गांव जाकर प्रचार करना पड़े शहर शहर धरने प्रदर्शन करने पड़े । मगर हम अपनी मांगों को पूरा करा कर ही रहेंगे ।और आएं बहुजन समाज के अन्य दलों के वक्ताओं ने भी कहा की हम संवैधानिक क्रांति के साथ मिलकर अपनी मांगों को पूर्ण रूप से सरकार से मनवा कर ही रहेंगे। सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने संवैधानिक क्रांति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की कसम खाई। कहा कि हम अपने महापुरुषों का अपमान नहीं होने देंगे। चाहे सरकार किसी की हो अब हम अत्याचार नहीं सहेंगे।
तुगलकाबाद में ही बनेगा संत रविदास मंदिर ,ममता शिवा