पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
मसूरी पुलिस व अल्फा टीम की संयुक्त कार्रवाई में चैकिंग के दौरान नाहल झील के पास से समय लगभग सांय 7:30 बजे बाइक सवार 01 संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्ध बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया और फायर करते हुए भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें बदमाश *सिराज उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र नसरू खान निवासी बेहरामपुर थाना विजयनगर, गाजियाबाद* गोली लगने से घायल हो गया है, जिसको गिरफ्तार कर उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। *अभियुक्त थाना इंदिरापुरम के मु0अ0सं0- 1145/19 धारा 379 भादवि में वाछिंत चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गा0बाद द्वारा 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।* गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की बाइक व 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा, 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।